
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान जान मोहम्मद लोन के तौर पर हुई है, जो कथित तौर पर कुलगाम जिले में हाल ही में की गई बैक प्रबंधक की हत्या के मामले में शामिल था।
कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ एक आतंकवादी की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के तौर पर हुई है। अन्य आतंकवादी कृत्यों के अलावा वह दो जून को कुलगाम जिले में मारे गए बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या में शामिल था।’’


ラブドール
September 26, 2025 at 11:35 AM
with no sign of Anne anywhere,エロオナホshe felt justly disappointed andirritated.