उत्तराखंड

अपराध:ठगों की अजब-गजब की तरक़ीब,ऋषिकेश पुलिस ने पहना दिया हथकड़ी वाला ताबीज़,,

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है,जो बैंक में नकदी जमा करने गए लोगों को बहकावे में लाकर कागज की गड्डी थामकर उनसे उनकी मेहनत की कमाई ठग लेते थे।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश ने बताया कि वह बाजार स्थित किसी की दुकान में काम करता है। बीते रोज वह मालिक अमरीक सिंह के द्वारा दिए गए 73000 की रकम को पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए पहुंचा। इसी बीच बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपनी बातों में लेकर मुझ से 34000 ठग लिए और मुझे कागज की गड्डी थमा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिस पर देर शाम मुखबिर की सूचना पर बैंक में ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तों को ठगी करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली कागज की 01 गड्डी व नकद ₹69,000/- के साथ घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों की पहचान पिंटू पुत्र रामनाथ राम निवासी बिहार,सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सिरसौल पट्टी जसा थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश,सोनू पुत्र राजाराम निवासी मकान नंबर 10 गली नंबर 2 वेस्ट कमल विहार थाना करावल नगर दिल्ली,अंसार पुत्र अब्दुल अंसार उर्फ गफ्फार निवासी 369 कर्बला थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश,पंकज कुमार पुत्र छतु साहू निवासी हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी वेस्ट कमल विहार डी 368 गली नंबर 4 थाना करावल नगर दिल्ली के रूप में करवाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

घटना का अनावरण करने वाली टीम-
1-डी0पी0 काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2- उप निरीक्षक उत्तम रमोला
3- महिला उपनिरीक्षक सोनल
4- कांस्टेबल सचिन सैनी
5- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
6- कांस्टेबल पंकज कुमार
7- कांस्टेबल सोविन्द्र

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

एस0ओ0जी0 देहात टीम
1- कांस्टेबल नवनीत नेगी
2- कांस्टेबल सोनी कुमार
3- कांस्टेबल मनोज

SGRRU Classified Ad
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top