उत्तराखंड

पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड-पे मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, सीएम धामी ने कही ये बात…

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ₹4600 ग्रेड-पे मामले में सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीएम धानी ने मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश की जो भी व्यवस्था होगी, उन सब पर काम किया जाएगा। सभी से संवाद कर पुलिसकर्मी हो या अन्य कर्मचारी सबके ग्रेड-पे को लेकर काम करेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की।  बताया जा रहा है कि इस दौरान मीडिया ने विधानसभा चुनाव में पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड-पे को लेकर मुख्यमंत्री ने सरकार आने पर एक महीने के भीतर निर्णय लेने की बात कही थी। इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे के साथ-साथ प्रदेश के अन्य कर्मचारियों के लिए भी सोचा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर

सीएम ने कहा देश की जो भी व्यवस्था होगी, उन सब पर काम किया जाएगा। सभी से संवाद कर पुलिसकर्मी हो या अन्य कर्मचारी सबके ग्रेड-पे को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड हर मोर्चे पर सशक्त और मजबूत बनाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने साल 2001 में भर्ती पुलिस कर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया था। सीएम धामी ने इन पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे की मांग को मांग मान लिया था। हालांकि, वर्ष 2002 में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे के मामले पर अभी कोई निर्णय नहीं आया था। तबसे पुलिसकर्मियों के परिजन इस मामले को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर

पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड-पे मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, सीएम धामी ने कही ये बात…

294 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top