उत्तराखंड

आदि कैलाश यात्रा का शुभारंभ, इस बार पैदल नहीं गाड़ी से यात्रा करेंगे भक्त…

देहरादूनः उत्तराखंड में आज से आदि कैलाश यात्रा का शुभारंभ हो गया है।  कोविड काल के दो वर्षों बाद आज एक बार फिर आदि कैलाश यात्रा शुरू होने से यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। इस वर्ष ये यात्रा पहली बार वाहनों से हो रही है। जबकि इससे पहले इस यात्रा में कई दिनों तक पैदल चलना पड़ता था। इस यात्रा में 15 पुरुष और 15 महिला यात्री शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस यात्रा में 1600 यात्री पहुंच सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  अग्रवाल का बड़ा कदम: आपदा पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन दान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुमाऊं मंडल के कर्मचारियों ने इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया। इस बार यह यात्रा निजी संस्था ‘ट्रिप टू टेंपल’ और के.एम.वी.एन. के सहयोग से चलाई जा रही है। काठगोदाम से शुरू इस यात्रा में भीमताल, अल्मोड़ा, जागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला, गूंजी होते हुए आदि कैलाश और वापस गूंजी से ओम पर्वत के बाद धारचूला के रास्ते काठगोदाम पहुंचकर यात्रा सम्पन्न होती हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  वचन:टूटी साड़ी का टुकड़ा, टूटा नहीं भरोसा—धराली की राखी पर मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का वचन

यात्रा में शामिल 30 लोगों का स्वागत भीमताल टी.आर.सी. में कुमाऊनी परिधान में महिला ने तिलक लगाकर किया। इस वर्ष ये यात्रा पहली बार वाहनों से होगी, जबकि इससे पहले इस यात्रा में कई दिनों तक पैदल चलना पड़ता था। इस यात्रा में 15 पुरुष और 15 महिला यात्री शामिल हैं। लगभग 7 दिन की इस यात्रा को पहले 14 दिनों में पूरा किया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती नगर पालिका ने रचा इतिहास, नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में बना 1350 स्कवायर फीट का एरियल तिरंगा

आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करने में उत्तराखंड सरकार और के.एम.वी.एन.का बड़ा योगदान रहता है। इसके अलावा के.एम.वी.एन.देश के भीतर आदि कैलाश यात्रा का आयोजन भी करती है जो कैलाश मानसरोवर यात्रा की तर्ज पर संचालित की जाती है।

आदि कैलाश यात्रा का शुभारंभ, इस बार पैदल नहीं गाड़ी से यात्रा करेंगे भक्त…

86 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top