उत्तराखंड

ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के राइडर्स साइकल यात्रा कर पहुंचे IIT रुड़की, दिया ये संदेश…

देहरादून: ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के साइक्लिस्ट ऋषिकेश से रुड़की आईआईटी में पहुँचे तथा वहॉं पर रुड़की आईआईटी के प्रबंधन संकाय के प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने सभी रेड राईडर्स का स्वागत किया और आईआईटी कैंपस का भ्रमण कर जानकारी साझा की ।

रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारे राइडर्स साथी प्रात: 4:30 बजे ऋषिकेश नगर निगम से साइकिल यात्रा शुरू की और प्रात: 6:30 बजे 175 साल पहले स्थापित हुआ ऐतिहासिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ( IIT ROORKEE ) कैंपस में पहुँचे। वहाँ पर पीएचडी कर रहे कपिल ने राइडर्स का स्वागत किया । रेड राईडर्स लगभग 112 किलोमीटर का सफ़र तय करके प्रात: 11:30 बजे ऋषिकेश पहुँचे ।

यह भी पढ़ें 👉  शुभारंभ:मई से शुरू होगी वर्ष 2025 की चार धाम यात्रा, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने कहा कि साइकिल स्वस्थ रहने के लिये सबसे अच्छा साधन है साथ ही उससे प्रयावरण का बचाव भी होता है उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में यहाँ पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को आवागमन के लिये केवल साइकिल की ही अनुमति है ।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दी उत्थान में अग्रणी प्रो. प्रभात कुमार हुए सम्मानित

रेड राईडर्स डा० अपूर्व त्रिवेदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक समृद्ध और हरित वातावरण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और साइकिल का इस्तेमाल उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। जो न केवल वातावरण के लिए अच्छा है अपितु स्वास्थ के लिए भी हितकारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था:ॐ नमः शिवाय” के उद्घोष संग खुले केदारनाथ धाम के कपाट

साइकिल यात्रा में साइकिल यात्रा में रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, रेड राईडर्स क्लब के कोच नीरज शर्मा, रेड राईडर्स क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी, मनीष मिश्रा, बूटा सिंह, डा० नीति, देवेन्द्र राजपूत, कुलदीप असवाल, विक्की प्रजापति, विनायक सूद शामिल थे ।

65 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top