उत्तराखंड

उत्तराखंडः घर से जिमनास्टिक सीखने गए सात साल के मासूम का स्वीमिंग पूल में मिला शव, परिजनों में कोहराम…

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से दुःखद खबर आ रही है। यहां ज्वालापुर के जूर्स कंट्री में सात साल के मासूम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम लोनी में ही जिमनास्टिक सीखने निकला था। लेकिन उसका शव स्वीमिंग पूल में मिला है। बच्चे की मौत से कोहराम मचा हुआ है तो वहीं लोगों ने सवाल उठाएं है कि बच्चा अकेला स्वीमिंग पूल में कैसे पहुंचा, वहां सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे। पुलिस ने शव कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: सीएम धामी के निर्देश, गंगा व अन्य नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जूर्स कंट्री निवासी डाक्टर अभिषेक का सात साल का बेटा रुद्राक्ष कालोनी में ही रोजाना जिमनास्टिक सीखने जाता था। कालोनी में ही एक टिचर बच्चों को जिमनास्टिक सिखाने आती थी। गुरुवार शाम रुद्राक्ष घर से जिमनास्टिक सीखने निकला था। कुछ देर बाद वह बेहोशी की हालत में स्वीमिंग पूल में उतराता मिला। आनन-फानन में लोगों ने मासूम को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

बताया जा रहा है कि मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले में कालोनिवासियों ने सवाल उठाए कि सात साल का बालक अकेला कैसे पूल में पहुंचा और वहां सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे। वहीं शिक्षक का कहना है कि उन्हें नहीं पता चला कि बच्चा कब पूल में पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

69 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top