उत्तर प्रदेश

दुःखद: up के सैलानी घूमने आए थे ऋषिकेश,गंगा ने ले लिया आगोश में,जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से डेड बॉडी बरामद

ऋषिकेश। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से 6 सदस्यों के दल में आज दो सैलानी नीम बीच पर गंगा में अपनी जान गंवा बैठे। लेकिन मुनिकीरेती जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को गंगा से बरामद कर लिया।

हादसा सुबह 11 बजे का है,हुआ यूं कि आज 6 सदस्यों का दल गाजियाबाद से नीम बीच पर घूमने आया था। इस बीच सभी गंगा की धाराओं से अटखेलिया करने लगे। कि अचानक से दो पर्यटक गंगा में ओझल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

चीख पुकार सुनकर मौके पर तैनात मुनिकीरेती जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी ,विदेश चौहान, पुष्कर रावत,महेंद्र चौधरी,नन्दन सिंह नेगी व कमल रावत द्वारा स्कूबा डाइबिंग की गई व दोनो को गंगा नदी से बाहर निकला गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों की पहचान शुभम पुत्र पदम सिंह ( 25) व रजत खन्ना पुत्र अनुज खन्न (21) दोनो निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

इधर डूब रहे पर्यटक को बचा लिया गया

गंगा में डूबने के सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी पर्यटक चेतावनी वाले स्थानों पर जा रहे हैं।जल पुलिस का प्रयास है कि कई लोगों को मौत के मुंह से खींचकर ले आई है। आज सुबह ही नीम बीच तपोवन पर 4 सदस्यो का दल गंगा स्नान करने के के लिए आया था, जिसमे नहाते समय एक महिला गंगा नदी के तेज बहाव मे आ गई मौके पर तैनात जल पुलिस व लोकल गाइड की सहायता से काफ़ी मशक्कत के बाद महिला को रेस्क्यू किया गया और उसे सकुशल बचा लिया गया,जिस पर परिजनों ने मुनिकीरेती पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया है। पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान प्रीती गुप्ता W/O सुमित गुप्ता निवासी रोहिणी सेक्टर 13 दिल्ली के रूप में करवाई है।रेस्क्यू आपदा प्रबंधन के मुकेश पुंडीर और जल पुलिस ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad
157 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top