टिहरी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा—कुंजपुरी से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 5 की मौत
Breaking टिहरी गढ़वाल…
टिहरी गढ़वाल। नरेन्द्र नगर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार कुंजपुरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे लगभग 30 श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा नरेन्द्र नगर से कुछ ही दूरी पर हुआ। दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत बताई जा रही है, जिनमें 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। बस का नंबर UK14PA1769 बताया गया है। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है और राहत कार्य तेजी से जारी है।
