हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट ने वन हेल्थ जागरूकता रैली से दिया स्वस्थ समाज का संदेश
देहरादून। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट की ओर से बुधवार को वन हेल्थ जागरूकता रैली निकाली गई। सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आईपीएसएम और आईसीएमआर की संयुक्त पहल पर आयोजित इस रैली में एमबीबीएस, नर्सिंग तथा आईएमक्यू गर्ल्स स्कूल तेलीवाला के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली शुगर मिल से प्रारंभ होकर सीएचसी डोईवाला तक निकाली गई, जहां प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर लोगों को स्वास्थ्य, पशु और पर्यावरण के परस्पर संबंधों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शैली व्यास और डॉ. नेहा शर्मा ने विद्यार्थियों को वन हेल्थ विषय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन हेल्थ मिशन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो मनुष्य, पशु और पर्यावरण के स्वास्थ्य को एकीकृत दृष्टिकोण से देखता है, ताकि बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. मितिशा रूस्तगी, डॉ. पूजा पांडे, वार्ड सदस्य सुरेन्द्र लोधी और फरजाना अंसारी भी उपस्थित रहीं।
