उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल: उत्तराखंड में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा का प्रतीक

देहरादून। राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. डॉ. साहिल महाजन को उनके उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं एवं समर्पण के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रदेशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें लगभग 25 से 30 डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएँ देते हुए कहा,

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

> “डॉक्टर अपने ज्ञान, सेवा और करुणा से न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज में उम्मीद की एक नई किरण भी जगाते हैं। उनकी भूमिका अमूल्य है।”

डॉ. साहिल महाजन को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके समर्पण भाव, तकनीकी दक्षता और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की प्रशंसा की। डॉ. महाजन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में वर्षों से हृदय रोगियों की सेवा कर रहे हैं और उन्होंने जटिल मामलों में भी अपनी विशेषज्ञता से असंख्य जीवन बचाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. महाजन ने कहा:

> “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय का है। लगातार सीखते रहना और निष्ठा से कार्य करना ही किसी भी डॉक्टर की सच्ची पहचान है। यह सम्मान मुझे और अधिक ज़िम्मेदारी और समर्पण के साथ सेवा करने की प्रेरणा देता है।”

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

इस गरिमामय अवसर पर प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टरों, चिकित्सा प्रशासकों और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top