उत्तराखंड

कार्रवाई:तिवारी के फरमान पर MDDA की छापेमारी से कांपे निर्माण माफिया,ऋषिकेश में 6 भवनों पर ताले, कार्रवाई जारी

ऋषिकेश। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने सोमवार को ऋषिकेश क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अवैध भवनों को सील कर दिया। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सचिव महोदय के कड़े निर्देशों के बाद प्राधिकरण ने पांच विशेष टीमें गठित कर यह कार्रवाई अमल में लाई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

इन टीमों ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की गहन जांच की और नियमानुसार जिन निर्माणों को अवैध पाया गया, उन्हें तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया। एमडीडीए की इस सख्त कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। यदि सील किए गए भवनों के स्वामियों द्वारा समय रहते अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

एमडीडीए का यह संदेश साफ है—अनुमति के बिना निर्माण अब नहीं चलेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top