लाइफस्टाइल

आरोप:पब्लिक रोड पर रसूखदार का कब्जा,स्थानीय लोगों ने कब्जे को हटाने की ठानी 

 

देहरादून । मसूरी पर्यटन नगरी मे इन दिनों सरकारी मशीनरी और एक रसूखदार की मिलीभगत से लगभग 200 साल पुरानी लगभग 1200 मीटर सड़क पर बैरियर डाल दिया गया है। जिस बैरियर के भीतर आप तभी जा सकते हैं ज़ब आप शुल्क अदा करते हैं। यह आरोप स्थानीय समुदाय और व्यापारियों ने लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़

 

दरअसल,स्थानीय लोगो के आरोप हैं कि कॉमन पार्क हाउस रोड 200 साल पुरानी है, लेकिन जिस कंपनी को पर्यटन विभाग ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को लीज पर दिया है,उसने 200 साल पुरानी सड़क में ही बैरियर और पंगड़ी में हेलिपैड बना दिया है। जिससे सड़क पर आने वाले पर्यटको और स्थानीय लोगों वाहनों को शुल्क अदा करना पड़ता है। यह नियमों के विरुद्ध होने के साथ साथ सरासर तानाशाही है। स्थानीय लोग भगत सिंह कठेत,रजत अग्रवाल,यश भंडारी,लुसुन टोडरिया,शांति प्रसाद भट्ट, बॉबी पंवार, अभय नौटियाल ने कहा कि पर्यटन विभाग की मिलीभगत इसमें साफ साफ नजर आ रही है,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पब्लिक मार्ग से बैरियर न हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के निर्देश पर चौखुटिया CHC बनेगा 50-बिस्तरों वाला SDH, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

 

 

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top