उत्तराखंड

मणिपुर में उत्तराखंड का लाल शहीद, परिवार में मचा कोहराम

चंपावत: उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए मणिपुर में शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि मणिपुर में उग्रवादियों ने 12 सोमवार अगस्त को अचानक से हमला किया. इस हमले में चंपावत का लाल गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे शहीद हो गया। गुणानंद चौबे मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

जानकारी के मुताबिक गुणानंद चौबे असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी मणिपुर में थी. गुणानंद चौबे मूल रूप से चंपावत जिले के सुई गांव के रहने वाले है। हालांकि वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शहीद गुणानंद चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

शहीद गुणानंद चौबे का अंतिम संस्कार कहा किया जाएगा, इसकी अभीतक जानकारी नहीं मिल पाई है। गुणानंद चौबे के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उनके घर में मातम पसर गया। शहीद के पार्थिव शरीर को अभी असम राइफल कैंप रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

जल्द ही शहीद चौबे का पार्थिव शरीर वहां से रवाना किया जाएगा. इसके बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आसपास के लोग और परिजन शहीद के पैतृव गांव पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top