उत्तराखंड

हल्द्वानी में नदी, नाले के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हल्द्वानी : मानसून की बारिश में एक बार फिर से हल्द्वानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। वहीं कलसिया और रकसिया नाले के किनारे पानी के भाव के चलते भू कटाव भी हुआ है। जिला प्रशासन की टीम बरसात में नुकसान की भरपाई कर रही है। वहीं नदी नालों के किनारे अतिक्रमण किए जाने का मामला भी सामने आया है। इस पर नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कहा कि कलसिया और रकसिया के किनारे सरकारी भूमि में कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है प्रशासन अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर नोटिस भेज रहा है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top