उत्तराखंड

देहरादून में पीएनबी के एटीएम में लगी आग, सारे नोट जलकर राख

देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया तब तक एटीएम मशीन में रखे नोट जलकर राख हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः धर्मपुर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से धुंआ उठता देख आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। एटीएम के अन्दर से आग की लपटे उठते देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल

पुलिस ने मौके पर पहुंच एटीएम के आसपास एकत्रित भीड को वहां से हटाया और फायर बिग्र्रेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सम्भावना जतायी जा रही है कि तब तक एटीएम मशीन में पडे नोट जलकर राख हो गये थे। पुलिस आग लगने का कारण शॉट सर्किट मान रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top