दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कर इसकी जानकारी दी उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश ,गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। मणिपुर में दो चरणों में होगी वोटिंग। यूपी में 10 फरवरी को पहला फेज, 14 को दूसरा, 20 तीसरा, 23 चौथा फेज 27 मार्च को पांचवां, तीन मांर्च को छठा और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को पांचों राज्यों में मतगणना होगी।





