उत्तराखंड

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत SDRF उत्तराखंड द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में दिया गया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण।

वाहनों की अनियमित गति या अन्य कई कारणों से अक्सर वाहन दुर्घटनाएं घटित होती ही रहती है जिस कारण जान माल की क्षति होती रहती है। वर्तमान समय तक अनेकों लोग इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके है।

वाहन दुर्घटनाओं को न्यूनतम किये जाने हेतु सड़क सुरक्षा माह अभियान आरम्भ किया गया है जिससे लोगों को वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि जान माल की हानि कम से कम हो।

यह भी पढ़ें 👉  "धामी सरकार का कड़ा एक्शन : टिहरी में नाले किनारे 4 अवैध निर्माण सील"

इसी क्रम में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान में SDRF उत्तराखंड द्वारा इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में आर.टी.ओ., ऋषिकेश कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों व वाहन चालक , परिचालकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतर्गत टीम द्वारा रक्तस्राव रोकने के तरीके, स्पलिंट बांधना, बैंडेज़िंग करना, सीपीआर देना इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बैठक: धामी सरकार के संज्ञान में पहुँचा विवाद, 29 अगस्त को निर्णायक बैठक

प्रशिक्षण का उद्देश्य वाहन दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को कम से कम समय में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि घायल व्यक्ति का जीवन सुरक्षित हो सके। प्रशिक्षण टीम में, ए एस आई विजेंद्र कुडियाल, किशोर कुमार, मनीष, नवीन, सुमित, रमेश, मातबर सिंह, राहुल मौजूद रहे।।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा के घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश— लापरवाही बर्दाश्त नहीं
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top