उत्तराखंड

हादसा:देवप्रयाग ब्लॉक मे पढ़ाते हुए शिक्षिका को आया हार्ट अटैक,मौत

टिहरी। देवप्रयाग विकासखंड के हिसरियाखाल क्षेत्र के एक प्राथमिक

विद्यालय में तैनात 49 वर्षीय रेनू का हार्ट अटैक पड़ने से

निधन हो गया है। सोमवार सुबह वह विद्यालय में बच्चों को

पढ़ा रही थी कि इसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द

होने लगा। आनन-फानन में अन्य शिक्षकों की मदद से उन्हें

श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर

चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शिक्षिका रेनू रुड़की के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। वह प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में शिक्षिका के पद पर तैनात थी और अपने परिवार के साथ देवप्रयाग में रहती थी। शिक्षिका के पति प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और इन दिनों घर देवप्रयाग आए हुए थे।

महिला शिक्षिका की मृत्यु के बाद उनके परिवार, विद्यालय एवं क्षेत्र में गमगीन माहौल है। हालांकि उनके मौत का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन प्राथमिक जांच में चिकित्सकों के अनुसार उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top