उत्तराखंड

सीएम धामी करेंगे 58 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 30 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से जनपद के एक करोड रुपए से अधिक के 58 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषित किया है कि उन्हें आगामी 30 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से जनपद में 58 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करना है, जिनका कुल आंकड़ा एक करोड़ रुपए से अधिक है। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में होगा, जिसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन में अधिकारियों की बैठक के दौरान इसकी तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लोनिवि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा, जैसे कि पंडाल, कुर्सी, और माइक। ग्रामीण निर्माण विभाग लोकार्पण एवं शिलान्यास पट तैयार करेगा और सुनिश्चित करेगा कि कार्यक्रम सुरक्षित और सफलतापूर्वक हो। इस मौके पर, बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top