उत्तराखंड

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में अलर्ट पर रहेगी इमरजेंसी और बर्न यूनिट

देहरादून। दीपावली के दौरान, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की टीमें सतर्की में रहेंगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना का त्वरित सामना किया जा सके। इसके लिए अस्पताल ने इमरजेंसी और बर्न यूनिट को विशेष तैयारी में रखा है। यह सूचना श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर प्रेरक मित्तल द्वारा प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश

काबिलेगार है कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल उत्तराखंड का एकमात्र अस्पताल है, जिसमें 4 प्लास्टिक सर्जन उपलब्ध हैं। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 10 बैड का बर्न यूनिट भी उपलब्ध है। दीपावली पर दुर्घटना या हादसे की वजह बम पटाखों से जलने, झुलसने के मामले दर्ज किए जाते हैं। ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिय अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के विभागों को अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top