उत्तराखंड

हादसा: देर रात का दर्दनाक हादसा,सुबह तक किसी को अता न पता,फिर चालक-परिचालक की हुई दर्दनाक मौत

 

टिहरी। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र से सामने आया है। जहां प्रतापनगर के लंबगांव-बीजपुर मोटर मार्ग पर जलकूर गदेरे के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक ही गांव के निवासी चालक-परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दो लाख करोड़ की परियोजनाओं से बदल रही उत्तराखंड की तस्वीर—भाजपा

हैरानी की बात ये है कि इस हादसे की जानकारी लोगों और पुलिस को सुबह लगी। जब सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर डंपर पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान चालक जयराज सिंह 28 साल पुत्र कुंवर सिंह और परिचालय संतोष सिंह उम्र 35 साल पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में हुई। दोनों मृतक कंडियाल गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

घटना के संबंध में विस्तृत विवरण नहीं मिल सका है। पुलिस दुर्घटना के कारणों को जांच रही है। रात के अंधेरे में रास्ता सुनसान होने के कारण घटना का पता सुबह तक किसी को नहीं चला पाया। तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। माना जा रहा है कि समय रहते घटना का पता चलता तो संभवत: वाहन सवारों की जान बच सकती थी। वाहन जयराज सिंह चला रहा था। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top