उत्तराखंड

देखते ही देखते झील में समाया 100 साल पुराना हनुमान मंदिर; देखें

उत्तराखंड में बारिश आसमानी ‘आफत’ के रूप में जमकर बरस रही है।  जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो श्रीनगर के फरासु से सामने आया है। यहां 100 साल पुराना हनुमान मंदिर पलक झपकते ही नदी में समा गया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल संग ‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’ में चमकी दिव्यांगजनों की मुस्कान

श्रीनगर जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील के कटान के कारण 100 साल पुराना हनुमान मंदिर और बरगद का पेड़ पलक झपकते ही झील में समा गया। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो अब वायरल भी हो रहा है। हालांकि, इस प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ साल पहले ही बनाए गए नए मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद अब मंदिर के आस-पास रहने वाले परिवारों को भी डर सताने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन अस्पताल की डॉ. पारुल जिंदल ने रचा इतिहास, आईएसए की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल में चुनी गई पहली उत्तर भारतीय महिला
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top