उत्तराखंड

सामाजिक जन जागरण अभियान के तहत महापौर ने छात्राओं को दिखाई द केरल स्टोरी मूवी

ऋषिकेश- सरस्वती विधा मंदिर आवास विकास की छात्राओं को द केरला स्टोरी फिल्म का शो महापौर अनिता ममगाई द्वारा निःशुल्क दिखाया गया।

 

इस अवसर पर महापौर  ने कहा कि युवतियों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शो का आयोजन किया है। यह फिल्म हर युवती को देखना चाहिए, ताकि वह जागरूक रहकर लव जिहाद जैसी किसी अनहोनी से बच सके।  कहा कि ,लड़कियां झूठे प्रेम के जाल में फंसकर अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है।उन्‍होंने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ एक फिल्म नहीं बल्कि महिलाओं को जागरूक करने का एक माध्यम है। पूरे देश की लड़कियो को इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए। उन्होंने बताया अपने सामाजिक जन जागरण अभियान के तहत इस शो का आयोजन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर समाज जागृत हुआ है। इस दौरान थियेटर संचालक अशोक कुमार सहित श्रीमती रजनी गर्ग श्रीमती यशोदा भारद्वाज आदि विधालय की शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से मोजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top