उत्तराखंड

चुनाव:फिलहाल टल सकते हैं आने वाले निकाय चुनाव, जानिए वजह,,

देहरादून। क्या उत्तराखंड में निकाय चुनाव समय से होंगे ? ऐसा फिलहाल लग नहीं रहा है। माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों के चलते निकाय चुनाव टल सकते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि राज्य में अधिकांश निकाय बोर्ड के कार्यकाल के अब मात्र पांच माह शेष रह गए हैं। इस तरह से अक्तूबर-नवंबर में निकाय चुनाव हो जाने चाहिए। मगर, ऐसा होता नहीं दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो निकाय चुनाव कुछ समय के लिए टल सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो

 

2024 के मार्च-अप्रैल में होने वाले आम चुनाव की तैयारियां इसकी वजह बन सकती हैं। जिस वक्त निकाय चुना डयू है उसी दौरान सरकारी मशीनरी आम चुनाव की तैयारियों में व्यवस्त हो जाएगी। इसके कुछ संकेत भी मिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो

 

हमेशा चुनाव मोड में रहने के अभ्यस्त हो चुके राजनीतिक दलों में भी कहीं न कहीं ये बात है कि निकाय चुनाव समय पर नहीं होंगे। कुछ नेताओं ने तो इसके दावे करने भी शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो

 

यही वजह है कि निकाय चुनाव को लेकर अभी दिग्गज नेताओं और उनके खास समर्थकों में भी खास सक्रियता इसको लेकर नहीं दिख रही है। बहरहाल, निकाय चुनाव टलते हैं तो 2024 के अक्तूबर-नवंबर से पहले चुनाव होना मुश्किल है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top