उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है। बीते शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं रविवार को भी रुक-रुककर बारिश हुई। हालांकि, दोपहर बाद आसमान से बादल छंटने लगे। कहीं-कहीं हल्की धूप खिलने से तापमान में कुछ इजाफा हुआ।

 

बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

 

बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर हिमपात की आशंका है। निचले इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

The Latest

To Top