उत्तराखंड

Breaking:मंत्री अग्रवाल के भाई के यंहा हुई डकैती का एक और अपराधी पुलिस,(SOG) के शिकंजे मे,,

 

-पूर्व मे सात को पकड़ चुकी है टीम-

देहरादून। बहुचर्चित मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के भाई के यंहा डोईवाला मे हुई डकैती की वारदात मे संलिप्त एक और अपराधी को पुलिस व sog की संयुक्त कार्रवाई मे गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम इससे पूर्व सात अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि अक्टूबर माह मे डोईवाला निवासी शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12,10,000/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 03 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार ईको स्पोर्ट, 01 कार स्विफ्ट डिजायर , 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

वंही फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के लिए ssp देहरादून द्वारा फरार डकैतों पर पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी। जबकि DGP द्वारा फरार वाछिंत अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी के लिए इनाम की धनराशि मे बढोत्तरी करते हुए इनाम धनराशि 01 लाख रूपये की गयी।

अपराधियों की धर पकड़ के लिए थाना डोईवाला व एसओजी देहरादून की एक सयुक्त टीम गठित की गई जिसे सम्भावित ठिकानो/स्थानो पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस को अपराधी मेहरबान उर्फ बावला के सम्बन्ध मे जानकारी मिली कि वह जयपुर राजस्थान मे हो सकता है। पूर्व मे भी उसके द्वारा वर्ष 2013 मे जयपुर मे डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था तथा वह वहाँ पर काफी समय तक रहा है। पुलिस टीम द्वारा जयपुर मे अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध मे सूचना संकलित की तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त अभी-अभी जयपुर से बस द्वारा देहरादून अपने वकील से मिलने व सरेन्डर होने के लिए जा रहा है। जिस पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जयपुर से अपने निजी वाहन से अभियुक्त के मोबाईल की लोकेशन को ट्रेस कर व पीछा करते हुए अभियुक्त को मोतीचूर मे दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

अभियुक्त के कब्जे से डकैती की घटना से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पति ज्वैलरी व नगदी आदि तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। पूर्ण कार्रवाई मे SSP देहरादून ने पुलिस टीम को नगद 5000 देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:

-पुलिस टीम मे शामिल-

पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला
1- निरीक्षक/विवेचक राजेश साह
2- उ0नि0राकेश शाह
3-उ0नि0 नवीन डँगवाल
3-कानि0 देवेन्द्र नेगी
4- कानि0 रविंद्र टम्टा

पुलिस टीम एसओजी
1- निरीक्षक खुशीराम पाण्डेय (प्रभारी एसओजी देहरादून)
2- उ0नि0 दीपक धारीवाल (प्रभारी एसओजी देहात)
3- कानि0 अरशद अली

4- कानि0 देवेन्द्र कुमार

5- कानि0 ललित कुमार

6- कानि0 नवनीत नेगी
7- कानि0 दीपक डिमरी

83 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top