उत्तराखंड

सैल्यूट: सुयाल के कांधों पर जिम्मेदारी का तोहफ़ा, बने ASP,,

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रमोशन किए गए है। इसी कड़ी में सीओ सीटी शेखर चंद्र सुयाल का भी प्रमोशन हो गया है। उनके  कांधों पर पर अशोक स्तंभ लगाया गया है। सुयाल प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे लंबे समय दिसंबर 2018 से दिसंबर 2021 तक सीओ सिटी जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शेखर चंद्र सुयाल अब पुलिस उपाधीक्षक (CO) से अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बन गए है। राज्यपाल द्वारा उन्हें पदोन्नत किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके बाद आज DIG/SSP डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने ASP शेखर चंद्र सुयाल के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर बधाई दी। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर

बता दें कि शेखर चन्द्र सुयाल 2015 बैच के PPS ऑफिसर हैं। उन्होंने Training में भी Indoor व Outdoor (दोनों) में TOP किया है।  सुयाल दो वर्ष की कड़ी ट्रेनिंग के बाद The Best Cadet का “सर्वांग सर्वोत्तम” (Sword Of Owner) का गरिमामयी पुरस्कार से भी सम्मानित है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top