देश

बिग ब्रेकिंग : राज भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया महिला सम्मान दिवस, पढ़े,,,

मुंबई ,राज भवन में महिला दिवस पर स्नेह व सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया!

….. इस विशेष अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा महिला ऑफिसर व कर्मचारियों को सम्मानित कर उपहार भेंट किया गया…! मीडिया कोर्डिनेटर संजय ‘प्रखर’ के अनुसार वैसे तो राजभवन में नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।

किंतु इस आयोजन का महत्व विशेष रहा, क्योंकि कई दशकों बाद वर्तमान गवर्नर द्वारा राजभवन की मातृशक्ति को सम्मानित कर सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई थी…! एक महिला कर्मचारी द्वारा यह कहना कि मेरी तीसरी पीढ़ी इस राजभवन की सेवा में खप गई है किंतु .. आज तक किसी ने हमें इतना स्नेह व अपनापन नहीं दिया .. जितना कि वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी ने।

इसी प्रकार महिला कर्मचारी सावित्री छजलानी का कहना है कि मेरे पूरे कार्यकाल में जो लगभग 19 वर्षों का है ..कभी इस प्रकार का अवसर नहीं आया कि जब हमें माननीय राज्यपाल के साथ बैठ कर भोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ हो ..!अपने उद्बोधन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी महिला स्टाफ व कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं वह आशीर्वचन देकर राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका व योगदान महत्वपूर्ण होती है इस प्रकार का मनोगत प्रकट किया !

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभवन विशेष पदाधिकारी गण श्री राकेश नैथानी ,संतोष कुमार, श्वेता सिंगल गुरु रानी व प्राची जाँबेकर का विशेष योगदान रहा।

SGRRU Classified Ad
170 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top