उत्तराखंड

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति, अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अधिकारियों को सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके स्पष्ट निर्देशों के क्रम में देहरादून के प्रगति विहार क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में एमडीडीए द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रगति विहार लेन संख्या-06 में उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा बिना स्वीकृति किए जा रहे निर्माण को सील किया गया, जबकि उसी क्षेत्र में श्रेयष अग्रवाल द्वारा निर्मित अवैध टिन शैड को चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया गया। दोनों ही निर्माण प्राधिकरण से पूर्व अनुमति के बिना किए गए थे।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया कि नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे निर्माण न केवल शहर की व्यवस्था को बिगाड़ते हैं, बल्कि भविष्य में गंभीर शहरी समस्याओं को जन्म देते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं और ऐसे मामलों में किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
बंशीधर तिवारी के निर्देशों पर प्राधिकरण द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध निर्माणों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एमडीडीए से विधिवत स्वीकृति अवश्य लें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई तय है।
एमडीडीए की यह सख़्ती शहर को सुनियोजित, सुरक्षित और अवैध निर्माण मुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम मानी जा रही है। बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण ने साफ संकेत दे दिया है कि देहरादून में अब अवैध निर्माणों के लिए कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा सप्ताह में मंत्री गणेश जोशी का जनसेवा संदेश, ग्रामीण महिलाओं को मिले श्रम-न्यूनीकरण उपकरण व स्मार्टफोन
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top