उत्तराखंड

उत्तरांचली लिपि को स्वीकृति दिलाने को सीएम धामी से मिले साहित्यकार हर्षपति रयाल

उत्तराखंड की प्रमुख बोलियो के लिए केदारखंडी लिपि के रचनाकार सेवानिवृत अध्यापक,एवम साहित्यकार हर्षपति रयाल ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर केदारखण्डी लिपि को शासन द्वारा अनुमोदित एवम स्वीकृति प्रदान करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत में सभी प्रमुख बोलियों के प्रचलन के लिए स्वयं की लिपि है,जिस कारण उन बोलियों को भाषा का स्वरूप प्राप्त है। परन्तु गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी की अपनी अपनी  समृद्ध साहित्य प्रकाशित हुआ है। परन्तु वह सब देवनागरी लिपि में लिखी गई है,जिस कारण अनेक शब्दों का देवनागरी लिपि में लिखा हुआ अर्थ और हमारी स्थानीय बोलियों में बोले जाने वाले शब्दों में बहुत ही भिन्नता है। उन्होंने कहा कि इसलिए शासन को उत्तराखंड के तीनों बोलियो के लिए केदारखंडी भाषा को मान्यता देने के लिए उत्तरांचली लिपि को जल्द ही स्वीकृति प्रदान करे।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल:आपदा में बना सहारा: गुरु राम राय संस्थान ने दिखाई सेवा की मिसाल

इस अवसर पर रिवर्स माइग्रेशन के लिए समर्पित संस्था  पुनरुत्थान रूलर डेवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, सचिव रजनीश उनियाल, कोषाध्यक्ष विकास सिंह राणा तथा मनोज रयाल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विजय:महंत देवेंद्र दास जी का आशीर्वाद बना विजयी मंत्र – स्तुति ने टेबल टेनिस में गाड़ा झंडा

The Latest

To Top