उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल की पहल से फिर खिला शिक्षा का दीप, 32 असहाय बालिकाओं को मिली नई उड़ान

देहरादून। शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर में प्रोजेक्ट नंदा–सुनंदा के 10वें संस्करण में 32 असहाय, अनाथ एवं निर्धन बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित करते हुए 13 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजपुर रोड विधायक खजान दास और जिलाधिकारी सविन बंसल ने बालिकाओं को उच्च एवं कौशल शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। विधायक दास ने मां भवानी के नाम से संचालित इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब तक 90 बालिकाओं की शिक्षा को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से 32 लाख रुपये की आर्थिक सहायता से नया जीवन मिला है। डीएम सविन बंसल ने कहा कि वंचित बालिकाएं ही वास्तविक नंदा-सुनंदा देवियां हैं, जिन्हें शिक्षा की चिंगारी जीवित रखते हुए मेहनत और लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बेटियों की रुचि को प्रोत्साहित करते रहने की अपील की। कार्यक्रम में एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित लाभान्वित बालिकाएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दौड़:कृष्ण गोविन्द कंसवाल ने भिलंगना में बढ़ाया तापमान, अध्यक्ष पद की दौड़ हुई तेज
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top