उत्तराखंड

मेहनत:सीएम धामी का विजन साकार, तिवारी की मेहनत से सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून का नया धड़कता दिल

देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा सहस्त्रधारा रोड स्थित हैलीपैड के सामने विकसित सिटी फॉरेस्ट पार्क तेजी से राजधानी का नया आकर्षण बन रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि, हरित-शहरी विकास की सोच और आधुनिक पर्यटन अवधारणा का यह परियोजना अब देहरादून के “धड़कते दिल” के रूप में उभर रहा है। पार्क के विकास में मुख्यमंत्री के विजन को विशेष रूप से केंद्र में रखते हुए एमडीडीए ने इसे 40.07 करोड़ रुपये की लागत से बहुआयामी हरित-परिसर के रूप में तैयार किया है।

बाल दिवस के अवसर पर पार्क में पहुंचे हजारों बच्चों और अभिभावकों की भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह पार्क शहरवासियों के लिए एक बड़ा उपहार सिद्ध हो रहा है। प्राकृतिक पगडंडियों, ट्री हाउस, बांस गज़ेबो और मेज़ ज़ोन में बच्चों ने दिनभर खूब मस्ती की। स्कूल समूहों ने इसे देहरादून का सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक खुला स्थान बताते हुए कहा कि शहर में बच्चों के लिए ऐसा वातावरण मिलना अत्यंत दुर्लभ है।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर ऋषिकेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न फूटा

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि सिटी पार्क का वर्तमान स्वरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरित-शहरी विकास की स्पष्ट सोच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य था कि देहरादून में ऐसा पार्क विकसित हो जो स्वास्थ्य, प्रकृति, मनोरंजन, योग और पर्यटन के सभी आयामों को एकसाथ समेटे। तिवारी ने कहा कि बाल दिवस पर आये बच्चों का उत्साह इस बात का संकेत है कि यह पार्क आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी और आकर्षक साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  जन्मभूमि पहुंचे धामी: मां का हाथ थाम टुंडी–बारमौं की गलियों में फिर जगी बचपन की यादें

पार्क में 1.2 किमी वन-वॉक फिटनेस ट्रेल, साइकिल ट्रैक, योग एवं ध्यान स्थल, वेटलैंड रिस्टोरेशन ज़ोन, स्केटिंग रिंक, ओपन एयर थिएटर, पठन क्षेत्र, पेबल क्रॉसिंग, प्राकृतिक वॉकवे, आकर्षक फूलों की क्यारियाँ और आधुनिक कैफेटेरिया जैसी सुविधाएँ विकसित की गई हैं। पूरी क्षेत्रीय रूपरेखा वन-जैसे माहौल को बचाते हुए वैज्ञानिक ढंग से तैयार की गई है।

सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि सिटी फॉरेस्ट पार्क केवल मनोरंजन स्थल नहीं, बल्कि देहरादून का भविष्य और हरित-धरोहर है। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप इसे राजधानी की नई पर्यटन पहचान के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यह पूरा परिसर न केवल शहरवासियों का पसंदीदा स्थान बनेगा, बल्कि प्रकृति-आधारित पर्यटन को भी नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें 👉  दौड़:कृष्ण गोविन्द कंसवाल ने भिलंगना में बढ़ाया तापमान, अध्यक्ष पद की दौड़ हुई तेज

हाल के दिनों में पार्क के खुलने के बाद सुबह-शाम जॉगिंग, योग, फिटनेस और सैर के लिए यहाँ आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एमडीडीए का मानना है कि इस पार्क के पूर्ण विकसित होने से सहस्त्रधारा क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी के “हरित और आधुनिक देहरादून” के विजन को साकार करता यह सिटी फॉरेस्ट पार्क अब राजधानी का गौरव और आकर्षण दोनों बनता जा रहा है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top