रजत जयंती सप्ताह को यादगार बनाएंगे — डीएम सविन बंसल ने दिए जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे जनपद में 3 से 9 नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह के रूप में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस पर्व में नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, शहीदों को नमन, सांस्कृतिक विरासत, रोजगार दिवस और विकास का सफर जैसे विषयों पर कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक दिवस एक अलग थीम पर आधारित रहेगा।
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूहों और एनआरएलएम समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जबकि सुशासन दिवस पर ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
यूथ दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़, पैराग्लाइडिंग, हॉट बैलून जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजित होंगे। इसके अलावा आरबीआई द्वारा बैंकिंग वर्कशॉप, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
डीएम ने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक धरोहर स्थलों पर कार्यक्रमों के माध्यम से अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाए, जबकि शिक्षण संस्थानों में ‘विजन 2050’ विषय पर गोष्ठी, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

