उत्तराखंड

रजत जयंती सप्ताह को यादगार बनाएंगे — डीएम सविन बंसल ने दिए जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे जनपद में 3 से 9 नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह के रूप में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस पर्व में नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, शहीदों को नमन, सांस्कृतिक विरासत, रोजगार दिवस और विकास का सफर जैसे विषयों पर कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक दिवस एक अलग थीम पर आधारित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूहों और एनआरएलएम समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जबकि सुशासन दिवस पर ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
यूथ दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़, पैराग्लाइडिंग, हॉट बैलून जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजित होंगे। इसके अलावा आरबीआई द्वारा बैंकिंग वर्कशॉप, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

डीएम ने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक धरोहर स्थलों पर कार्यक्रमों के माध्यम से अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाए, जबकि शिक्षण संस्थानों में ‘विजन 2050’ विषय पर गोष्ठी, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top