उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में दरका पूरा पहाड़, भयावह वीडियो आया सामने

पिथौरागढ़ के धारचूला से लैंड स्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया है। दरअसल धारचूला के गरबा धार में पूरी की पूरी पहाड़ी दरक गई। इस भूस्खलन के कारण गरबा धार में आदि कैलाश यात्रा दल भी फंस गया है। इसके साथ ही भारत का चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया।

बता दें कि 4 दिनों से यह रास्ता बंद था, लेकिन मार्ग खुलने के 30 मिनट बाद फिर पहाड़ी दरक गई। गनीमत रही कि पहाड़ी दरकने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top