उत्तराखंड

Aiims में फर्जीवाड़ा,नकली डॉक्टर का आका कौन?

देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों मे शामिल AIIMS ऋषिकेश मे एक वर्दी धारी फर्जी डॉक्टर दबोच लिया गया। युवक से पूछताछ करने पर उसने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का डॉक्टर बताया,लेकिन पूछताछ में युवक की बातें संदिग्ध दिखाई दी। जिसके बाद एम्स प्रशासन ने युवक के फर्जी होने के अंदेशे पर उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

एम्स ऋषिकेश से जुडा यह कोई पहला मामला नहीं है नौकरी के नाम पर से लेकर तमाम संसाधनों की खरीद फरोख्त तक एम्स मे करोड़ों के घोटाले और फर्जीवाड़े उजागर हुए हैं जिनकी जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI कर रही है। इसी बीच आज सबसे बड़ा चौकाने वाला मामला सामने आया है ज़ब एक स्थानीय युवक वरिष्ठ चिकित्सक की यूनिफार्म पहने परिसर मे घूम रहा था, जिसे एम्स सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया। पूछताछ मे युवक ने अपनी पहचान सचिन कुमार ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया जा रहा है कि फर्जी डाक्टर बने घूम रहे युवक के मोबाईल से 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन एम्स के पाए गए हैं, जिसका डाटा बरामद कर लिया गया है, इसके अलावा उसके पास 10 हजार से अधिक नकद रुपए भी बरामद हुए हैं। जबकि उसके मोबाइल से लाखों रुपए की कई लेने देन हुई है, वंही कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज भी उसके मोबाइल में देखे गए हैं। यह मामला केवल डॉक्टर की वर्दी पहनकर फर्जी रूप से घूमने तक सीमित नहीं है,कई प्रकार के और षड्यंत्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिसके तहत एम्स प्रशासन इसकी गहनता से जांच करवाना चाहता है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top