एसजीआरआर विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी डॉक्टरों की वाइट कोट सेरेमनी सम्पन्न


देहरादून।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एस.जी.आर.आर.आई.एम.एण्ड एच.एस.) में एमबीबीएस वर्ष 2025 बैच के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं की वाइट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर इंचार्ज एवं माननीय प्रेसिडेंट के सलाहकार प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई, निदेशक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, प्राचार्य डॉ. अशोक नायक एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. कर्नल अनिल मलिक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज आप सभी ने सफेद कोट पहनकर समाज की सेवा का संकल्प लिया है। यह कोट केवल परिधान नहीं, बल्कि आदर्श, अनुशासन और उत्तरदायित्व का प्रतीक है।”
डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि वाइट कोट सेरेमनी में विद्यार्थियों को न केवल चिकित्सा शिक्षा का आरंभ कराया जाता है, बल्कि उन्हें मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय व्यवहार की शिक्षा भी दी जाती है।
प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने कहा कि संस्थान केवल डॉक्टर नहीं, बल्कि सेवाभावी मानवता के दूत तैयार करता है।
कार्यक्रम में डॉ. निधि जैन द्वारा विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलाई गई। वहीं डॉ. पुनीत ओहरी ने बताया कि यह समारोह नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम में कुल 134 नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. वाणी शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुमन बाला, डॉ. ललित कुमार वाष्णेय, डॉ. तारिख मसूद, विभिन्न विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।








