उत्तराखंड

Weather Update: अभी और सताएगी बारिश, भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट ही है। भारी बारिश से जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। जिससे कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिस हटाने के लिए जेसीबी मशीन तैनात की गई हैं। लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। जिसको लेकर मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

गौर हो कि प्रदेश में बदरा लोगों पर आफत बनकर टूट रहे हैं। लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही कई पुल नदी के तेज बहाव में धराशायी हो गए हैं। जिससे लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए लोगों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है। जिससे लोगों का काफी समय लग रहा है। बता दें कि प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थित बनी हुई है, आपदा राहत बचाव कार्य में शासन-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। वहीं बीते दिन मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए जलभराव से लोगों को दो-चार होना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top