उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया । तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल

पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज  सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

कल के लिए येलो अलर्ट जारी 

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top