टिहरी।अगर आप भी वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो उत्तराखंड चले आइए। भारत के दूसरे सबसे ऊंचे बांध की झील में आपको भरपूर रोमांच के साथ-साथ प्रतियोगिता जीतकर सीधा ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। दरअसल, टीएचडीसी की ओर से उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का नाम टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप है। इसका आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव विश्नोई ने बताया कि टिहरी झील में 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय चैंपियनशिप में कैनोइंग और कयाकिंग होगी, जिसमें देशभर से 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों में 100 महिलाएं और 200 पुरुष प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सीधे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
उत्तराखंड के युवाओं को दी जाएगी वाटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग
सीएमडी ने बताया कि आयोजन के जरिए उत्तराखंड के युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश दुनिया में प्रदर्शन के दौरान भी कॉरपोरेशन की ओर से सहयोग किया जाएगा।


