उत्तराखंड

ब्यूटी पार्लर संचालकों के लिए चेतावनी, कहीं आप पर भी तो नहीं IT विभाग की नजर

प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर और सैलून ग्राहकों से मोटा पैसा तो वसूलते हैं लेकिन टैक्स देने के नाम पर हाथ पीछे कर लेते हैं। राज्य कर विभाग ऐसे ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों पर पहली बार छापेमारी की कार्रवाई की है। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने जीएसटी चोरी पर राज्य के चार प्रतिष्ठित पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने संविदा व दैनिक वेतन कर्मियों को दी बड़ी राहत, विनियमितीकरण नियमावली-2025 जारी

आठ ठिकानों पर मारा छापा

अनुसार राज्य टैक्स डिपार्टमेंट के उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी में कई ब्यूटी पार्लर बड़ा कारोबार कर रहे हैं। लेकिन कारोबार के अनुसार टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। इस पर विभाग ने चार प्रतिष्ठित पार्लरों के देहरादून, ऋषिकेश व मसूरी में आठ ठिकानों और एक कास्मेटिक सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल संग ‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’ में चमकी दिव्यांगजनों की मुस्कान

लाखों की टैक्स चोरी का अनुमान

ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ टैक्स चोरी को लेकर राज्य में यह पहली कार्रवाई हुई है। यशपाल सिंह ने बताया की लाखों की टैक्स चोरी का अनुमान हैं साथ ही ब्यूटी पार्लर सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित है। पार्लर ग्राहकों से पैसे तो लेते हैं। लेकिन जीएसटी बिल नहीं देते हैं। ऐसे पार्लर व सैलूनों पर विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है। ब्लूटी पार्लरों के जब्त दस्तावेजों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन अस्पताल की डॉ. पारुल जिंदल ने रचा इतिहास, आईएसए की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल में चुनी गई पहली उत्तर भारतीय महिला
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top