देश

VIRAL: फ्लाइट में फिर हुई बदसलूकी, वीडियो वायरल, देखें,,

फ्लाइट में बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक और घटना सामने आई है। जहाँ एक शख्स शर्ट उतारकर हाथापाई करता दिखाई दे रहा है। वीडियो बांग्लादेश एयरलाइन का है, जहां एक पैसेंजर शर्ट उतारकर दूसरे यात्री पर मुक्के बरसाता दिख रहा है। हालांकि पहले उसे भी थप्पड़ पड़े थे जिसके बाद वो रोता नज़र आया। इस दौरान बाकी यात्री झगड़े को सुलझाने की कोशिश करते भी दिखाई दिए।

वीडियो में साफ दिख रहा है किशोर टली एस पैसेंजर को सीट पर बैठा शख्स एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ रहा है। जिसके जवाब में वो शख्स रोते हुए मुक्कों की बरसात करने की कोशिश करता है, हालांकि उसकी हालत ऐसी थी कि वो ठीक से खुद को भी संभाल नहीं पा रहा था। ऐसे में बहुत से यात्री इस लड़ाई में बीच बचाव करते दिखाई दिए और बिना शॉर्ट के खड़े यात्री को पकड़कर किनारे ले जाने की कोशिश करते रहे। हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि आखिर फ्लाइट के अंदर शर्टलेस मारपीट क्यों हुई।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top