ग्राम झाला बनेगा स्वच्छता का मॉडल गांव, थैंक यू नेचर अभियान को मिला जिला प्रशासन का सहयोग


उत्तरकाशी। पंचायती राज विभाग और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में “थैंक यू नेचर अभियान” के तहत आज ग्राम झाला में बड़ा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन ने सक्रिय सहयोग देते हुए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से कचरा गाड़ी और सफाई कर्मियों को गांव भेजा। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भी सफाई में भाग लिया और एकत्रित प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग सेंटर भेजा गया।
ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला ने बताया कि अभियान लगातार जनसहभागिता से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पंचायत और जनता जब एकजुट होकर काम करती है, तो बदलाव निश्चित होता है। उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम झाला को “मॉडल विलेज” बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए एक मास्टर प्लान तैयार करने की बात कही।
ग्राम प्रधान ने कहा —
“हमारा लक्ष्य केवल कचरा उठाना नहीं, बल्कि लोगों की सोच बदलना है। जब गांव के लोग अपने परिवेश को धन्यवाद देंगे, तभी प्रकृति भी हमें आशीर्वाद देगी। यही थैंक यू नेचर अभियान का वास्तविक उद्देश्य है।”
अभियान में युवक मंगल दल झाला, स्थानीय होटल व्यवसायी और ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल हुए। साथ ही DRS Recycling Organisation, Atulya Ganga और IDEAL जैसी संस्थाओं ने समय-समय पर सहयोग दिया।
जिला प्रशासन के समर्थन से “थैंक यू नेचर अभियान” को नई ऊर्जा मिली है और जल्द ही ग्राम झाला को स्वच्छता मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा।








