उत्तराखंड

ऋषिकेश मे फिर वीडियो वायरल…. इस बार महिला ने किया पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के टी पॉइंट पर रॉन्ग साइड से जा रही दिल्ली नंबर की कार सवार महिला पर्यटक ने कार को रोके जाने पर हंगामा कर दिया। कार से नीचे उतर कर पहले ट्रैफिक चला रहे होमगार्ड के साथ बदसलूकी की। समझाने आए सिपाही के साथ बहस करते हुए उसकी वर्दी पर भी हाथ डाल दिया। मामला बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने महिला पर्यटक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

शुक्रवार की सुबह मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के टी पॉइंट पर ट्रैफिक चला रहे होमगार्ड सत्यपाल सिंह ने रॉन्ग साइड से आ रही दिल्ली नंबर की कार को सही साइड में चलने के लिए रोक दिया। इस दौरान कार से एक महिला पर्यटक गुस्से में नीचे उतरी और उसने जल्दी आगे जाने के बाद कहते हुए होमगार्ड से बदसलूकी कर दी। नजारा देख पास में ही खड़े सिपाही और क्रेन ऑपरेटर महेंद्र सिंह यादव महिला पर्यटक को समझाने के लिए आए। मगर गुस्से में महिला पर्यटक ने सिपाही से बहस करते हुए उसकी वर्दी पर हाथ डाल दिया । इस घटना की तस्वीर स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सूचना मिलते ही मुनीकीरेती थाने से महिला पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस महिला पर्यटक और उसके साथी को कार सहित हिरासत में लेकर थाने ले गई। सीओ ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह बलूनी ने बताया कि क्रेन चालक महेंद्र सिंह यादव ने साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी महिला पर्यटक दृष्टि के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुनी की रेती थाना पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस संबंधित धारा में महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। बताया हंगामे की वजह से रोड पर काफी जाम लग गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top