उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ाई हुईं हैं। मौसम विभाग ने आज आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन

उधर उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय समेत गंगोत्री यमुनोत्री व सभी तहसील क्षेत्रों में वर्षा हो रही है‌।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मखाल के महर गांव के पास भारी भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। राजमार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना पर आल वेदर रोड का निर्माण करने वाली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची है। राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य चल रहा है। गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात सुचारू होने की सूचना है। इसके अलावा जनपद में 20 संपर्क मार्ग अभी बाधित हैं, जिसके कारण करीब 40 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से कटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

भारी वर्षा से मलबा आने से टिहरी-श्रीनगर सड़क नंद गांव के पास बंद

वहीं टिहरी में भारी वर्षा से टिहरी-श्रीनगर सड़क नंद गांव के पास मलबा आने से बंद हो गई है। जिले में 16 लिंक सड़क भी बंद है। टिहरी झील का जलस्तर 815 मीटर के पार हो गया है। 830 मीटर तक ही झील भरी जाती है। अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश

 

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top