उत्तराखंड

Uttarakhand Weather Update: आज इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज ALERT

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र  आगामी 11 जुलाई तक राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

अगले 4-5 दिनों तक है बारिश की भारी संभावना
राज्य में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर 11 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों को वीडियो जारी कर विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। उत्तराखंड में इस सीजन की भारी बारिश शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कई हाईवे बंद 
मैदान से पहाड़ को जाने वाले कई राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर पहाड़ गिरने और भूस्खलन होने के कारण बंद हो रहे हैं। संबंधित विभागों द्वारा इन सड़कों को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ समय तक सड़कें खुलने के बाद फिर कई स्थानों पर अवरुद्ध हो जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

11 जुलाई तक जताया पूर्वानुमान
इन सबके बीच मौसम विभाग द्वारा 11 जुलाई तक उत्तराखंड के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसने चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से 11 जुलाई तक राज्य के तकरीबन हर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top