उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: 24 घंटों में जमकर बरसेंगे मेघ, अगले तीन दिन भी भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून आफत बनकर बरस रहा है। भारी बारिश के चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हुई है। वहीं आज भी प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भी भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  57 मरीजों की रोशनी बनी उम्मीद — नेत्र शिविर में मिलीं उन्नत जांच सेवाएँ

अगले 24 घंटे पड़ेंगे भारी 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

दो दिनों के लिए रेड अलर्ट 

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा, इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।

टिहरी जिले के कई ब्लॉक में आज बंद रहेंगे स्कूल
टिहरी जिले के चंबा, भिलंगना, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, जौनपुर और नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र में आज (मंगलवार) को स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगे। डीएम मयूर दीक्षित ने यह जानकारी दी है। चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन होने से चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। सड़क बाधित होने और भूस्खलन के खतरे को दिखते हुए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 22 अगस्त को चंबा नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल ने किया EVM–VVPAT वेयरहाउस का सख्त सुरक्षा निरीक्षण
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top