उत्तराखंड

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मोरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। गनीमत यह रही कि बस चीड़ के पेड़ के सहारे रुक गई। अगर चीड़ के पेड़ पर बस न रुकती तो गहरी खाई में गिरती। बस में कुल 21 सवारियां थी।

यह भी पढ़ें 👉  कल्याण कोष की बैठक में बंशीधर तिवारी का सख्त संदेश—‘पत्रकार हित सर्वोपरि’

रोडवेज संख्या यूके 07-जीए-3246 सुबह करीब 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी। मंगलवार को बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत रही कि बस पेड़ों पर अटक गई। बस में कुल 21 सवारी थी। बस में सभी सवारी सुरक्षित हैं। कुछ को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। अभी तक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top