उत्तराखंड

उत्तराखंड पिटकुल कर्मी ने की आत्महत्या, मासूम बच्ची और पत्नि के लिए लिखा नोट पढ़कर पसीजा सभी का दिल,

देहरादून: उत्तराखंड में एक दुःखद घटना सामने आ रही है। यहां देहरादून में एक पिटकुल कर्मी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक पिटकुल में चालक था। उसने खुद को फांसी लगाने से पहले पास में ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें चालक ने लिखा है कि पत्नी और बेटी से जुदाई के चलते ये कदम उठाया है।  जिसे पढ़ने के बाद हर कोई भावुक हो रहा है। युवक ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी और बेटी से दूर रहने का गम सहन नहीं कर सका। इसलिए उसने खुद को खत्म कर लिया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शांति विहार निवासी एक युवक के सुसाइड की सूचना के उपरांत पुलिस टीम मौके पर गई। जहां युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान मनीष चौधरी निवासी कांवली के रूप में हुई है। वह शांति विहार में अपने साले के साथ किराये के मकान में रहता था। मौके से बरामद सुसाइड नोट में मनीष ने लिखा है कि स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता। अब मैं भी जा रहा हूं, मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत। उसने ये भी लिखा कि इस आत्महत्या का दोषी स्वाति को ना माना जाए। उसकी कोई गलती नहीं है।

बताया जा रहा है कि 2015 से पिटकुल में संविदा पर ड्राइवर के रूप में तैनात मनीष की शादी 2018 में स्वाति से हुई थी। हालांकि पारिवारिक कलेश की वजह से वह एक साल से अपने मायके में रह रही थी। वह अपनी दो साल की बेटी टुक्कू के साथ मायके में रह रही थी। पत्नी और बेटी से दूर रहने की वजह से मनीष काफी परेशान रहता था। जिस वजह से उसने ये कदम उठाया। वहीं चौकी प्रभारी ने बताया कि मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
57 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top