उत्तराखंड

उत्तराखंडः भारी बारिश में जन जीवन अस्त-व्यस्त, ANM सेंटर ध्वस्त, यहां नाले में बहा व्यापारी,,

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जन जीवन  अस्त व्यस्त हो गया है।  बागेश्वर जिले से भारी तबाही की खबरे सामने आ रही है। भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  भारी बारिश से रात दो बजे सरयू खतरे के निशान से उपर बहने लगी। वहीं बेरीनाग के पांखू-कोटमन्या सड़क पर पांखू से 2 किलोमीटर दूर कोटमन्या की ओर सड़क में बह रहे बरसाती नाले (देवीगाड़) को पार करने में गणेश पाठक (48) पुत्र गोविंद बल्लभ पाठक निवासी दशौली बाइक सहित बह गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी पांखू से दशौली को जा रहा था।सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

तो वहीं कपकोट तहसील क्षेत्र में असौं फाल्दा में सड़क भी आपदा में बह गई। बारिश से क्षेत्र में नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है, जिससे जानकारी जुटाने में दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत लाइन को भी नुकसान हुआ है। वहीं कुछ लोगों के आवासीय घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
103 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top