चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जिले के नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव में एक महिला का शव 14 माह के बच्चे के साथ जंगल में पेड़ पर लटकी मिला है। मामला आत्महत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है। तो वहीं घटना से हर कोई स्तब्ध है। वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को नंदानगर घाट के सरपाणी गांव की एक महिला अपने 14 माह के बच्चे के साथ उस्तोली गांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी मिली। मां-बेटे दोनों की मृत्यु हो गई है। बच्चा महिला की पीठ से बंधा मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका की शिनाख्त 20 साल की अनीशा देवी पत्नी सुखवीर लाल के रूप में हुई है। महिला का मायका बांजबगड़ है। बताया जा रहा है कि महिला ने बच्चे को अपनी पीठ पर बांध रखा था। घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा। वहीं क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
सरपाणी गांव के ही निवासी देव सिंह नेगी ने बताया कि मृतका के परिजनों के अनुसार जब देर सायं तक अनीशा घर नहीं लौटी तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गांव के ही पास जंगल की तरफ खोजबीन की. थोड़ी दूर जाकर अनीशा का शव पेड़ से लटका मिला. मृतका की पीठ पर उसका 14 माह का मासूम बच्चा भी मृत मिला. वहीं घटना से क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चाएं तेज हैं.


